MGNREGA Mohla Manpur Ambagarh Chowki Bharti 2024-2025: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में मनरेगा के तहत निकली भर्ती

MGNREGA Mohla Manpur Ambagarh Chowki Bharti 2024-2025:- महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। इक्षुक और पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 06/01/2025 सांय 05:30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।

पदों का विवरण-

सहायक परियोजना अधिकारी – 01 पद अनारक्षित

समन्वयक तकनीकी – 01 पद अनारक्षित

कंप्यूटर प्रोग्रामर – 01 पद अनारक्षित

लेखापाल – 01 पद अनारक्षित

कुल पदों की संख्या- 04 पद

वेतनमान- 20200-39100/- प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।

नौकरी की श्रेणी– संविदा नियुक्ति भर्ती

शैक्षणिक योग्यता-

मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/यूनिवर्सिटी से सम्बंधित विषय से 12वी/स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। पदवार जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन को देख सकते है।

आयु-सीमा-

01 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया- निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन, जिला- मोहला-मानपुर-अम्बागढ़-चौकी, पिन- 491666 के नाम से दिनांक 06/01/2025 सांय 05:30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। किसी भी माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको, अनुभव के अंक, लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के अंको को मिलाकर मेरिट सूची तैयार करते हुए फाइनल में चयन किया जायेगा।

आधिकारिक महत्वपूर्ण लिंक-

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

अधिकृत साइट – https://mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in/

Mihir K Ram

I’m Mihir K Ram, a passionate blogger and content creator at rojgarniyojan.org My expertise lies in providing reliable updates on government jobs, schemes, current affairs, and diverse topics such as technology, sports, politics, and finance, ensuring my audience stays informed and engaged.

Leave a Comment