Shiksha Vibhah Dhamtari Bharti 2024: समग्र शिक्षा विभाग धमतरी छग. के अंतर्गत स्पेशल एजुकेटर की भर्ती…

Shiksha Vibhah Dhamtari Bharti 2024– जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सेकेंडरी स्तर ( कक्षा 09वी से 12वी ) हेतु विकासखंड धमतरी एवं नगरी में स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों की भर्ती निश्चित मानदेय पर भर्ती किया जाना है, इस हेतु आवेदन करते हुए वाक-इन-इंटरव्यू 26/12/2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है। साक्षात्कार कार्यालय, विकासखंड स्त्रोत कार्यालय रुद्री रोड, धमतरी जिला- धमतरी छग. में आयोजित की गई है।

रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है-

पद का नाम- स्पेशल एजुकेटर

कुल पदों की संख्या- 02 पद

विकासखंड का नाम- धमतरी, नगरी ( जिला- धमतरी छग )

योग्यता-

स्नातकोत्तर के साथ बीएड की उपाधि।

मानदेय ( सैलरी )-

एकमुश्त मानदेय 20,000/- ( बीस हजार रूपये मात्र ) प्रतिमाह चयनित उम्मीदवारों को प्रदान किया जायेगा।

आयु-सीमा:-

अभ्यर्थियों की आयु 01/01/2025 को 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों जो शासन के निर्देशानुसार छूट प्रदान किया जायेगा।

Also Read:- Mgnrega MMAC Bharti 2025

आधिकारिक लिंक:

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइटhttps://dhamtari.gov.in/

Mihir K Ram

I’m Mihir K Ram, a passionate blogger and content creator at rojgarniyojan.org My expertise lies in providing reliable updates on government jobs, schemes, current affairs, and diverse topics such as technology, sports, politics, and finance, ensuring my audience stays informed and engaged.

Leave a Comment